छत्तीसगढ़ में SRPF और जिला बल ने दो IEDs बम का पता लगा किया ध्वस्त

बीजापुर : छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि गंगालूर थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भुर्जी कैंप के पास सीआरपीएफ और जिला बल को आईईडी बम की सूचना मिली थी। जहां सीआरपीएफ और जिला बल द्वारा 2 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का पता लगाया गया और बाद में उन्हें ध्वस्त भी कर दिया गया।
नक्सलवाद राज्य कहे जाने छत्तीसगढ़ में आए दिन जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती रही है। हमेशा से ही केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा नक्सलवाद इलाकों में सुधार का प्रयास किया जाता रहा है लेकिन यहां के हालात अभी भी वैसे के वैसे ही है। गौरतलब कि जहां शुक्रवार को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भुर्जी कैंप के पास सीआरपीएफ और जिला बल ने 2 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का पता लगा कर उन्हें ध्वस्त कर दिया, वही बता दें कि गुरुवार रात कैंप के पास नक्सलियों ने 3 मोर्टार बम दाग जवानों पर हमला किया था।