राज्य सरकार को किसी भी जांच से परेशानी नहीं : मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन
सोना तस्करी मामले में मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने साफ़ कह दिया

तिरुवनंतपुरम: सोना तस्करी मामले में मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने साफ़ कह दिया कि राज्य सरकार को किसी भी जांच से परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय पूरी तरह केंद्र पर है कि कौन सी जांच एजेंसी को मामले की जांच करनी चाहिए.
उन्होंने विपक्ष के उन आरोपों को खारिज किया, जिसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले में हस्तक्षेप का प्रयास किया. विजयन ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे अपराध में लिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बचाएगी.
वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस और भाजपा के हमलावर होने के चलते सोने की तस्करी के विवाद की पृष्ठभूमि में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर को उनके पदों से हटा दिया गया. शिवशंकर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के सचिव के साथ ही प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी का पदभार भी संभाल रहे थे.
विपक्ष का आरोप था कि यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जब्त किया गया 30 किलोग्राम सोना ‘राजनयिक सामान’ के जरिये लाया गया था और इस संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की पूर्व कर्मचारी एक महिला की भूमिका की जांच की जानी चाहिए.
सीमा शुल्क विभाग ने इस मामले के संबंध में सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और उस महिला की तलाश की जा रही है जिसने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन स्पेस पार्क में संपर्क अधिकारी के तौर पर छह महीने तक काम किया था.