प्रदेश के राजस्व मंत्री नवीन जिला गौरेला मरवाही के प्रभारी जयसिंह अग्रवाल आज अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जिला
कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम केशव गार्डन में किया गया था

रिपोर्टर : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रथम प्रवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया हजारों की संख्या में जगह-जगह प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल का स्वागत हुआ,जहां कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम केशव गार्डन में किया गया था,जिसमे भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए, भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी समस्या मंत्री जी के समक्ष रखी, इसके बाद प्रभारी मंत्री जैसे अग्रवाल जी ने प्रशासनिक अधिकारियों से कार्यों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।
नवीन जिले गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के बड़े नाम होने पर मंत्री जी से प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा जांजगीर चाँपा, बलौदा बाजार -भाटापारा नाम से क्या फर्क पड़ता हैं, जिला तो जिला होता है लोग जिले की सुविधाएं ले , जिले का डेवलपमेंट करे, व गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले से तीनों नगर के लोग खुश है तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है,
इनसे प्रश्न पूछने पर की मंत्री कवासी लकमा कहते हैं कि भाजपा के लोग शराब बेच रहे हैं और भाजपा सांसद अरुण साव कहते हैं कि कांग्रेस के लोग गुंडागर्दी करते हैं शराब बेचने के लिए-जिस पर राजस्व मंत्री ने कहा कि सांसद क्या बोलते है शराब के बारे में, मंत्री जवाब देंगे आपको और मंत्री जी क्या बोलते है वो दारू मंत्री से पूछेगे तो ज्यादा बेहतर है।