क्राइम
हैवानियत की इंतहा: 100 साल की बुजुर्ग से रेप, अस्पताल में मौत

मेरठ: मेरठ में एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसके बारे में जानकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं।
हैवानियत की इंतहा, यह सवाल भी आपके जेहन में कौंध उठेगा कि क्या इंसानी बस्तियों में वहशी दरिंदे बसने लगे हैं। यह पूरा मामला जानी थाना इलाके के रघुनाथपुर गांव का है, जहां एक वहशी दरिंदे ने 100 साल की बुजुर्ग महिला के साथ कथित तौर पर रेप किया।
Meerut: 100-yr-old woman allegedly raped by 24-yr-old man in Jani, woman dead. Police say accused was in inebriated condition, arrested. pic.twitter.com/dO9DpfHHW5
— ANI UP (@ANINewsUP) October 30, 2017
दुष्कर्म का शिकार बनी दलित महिला ने सोमवार की सुबह उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रेप और मर्डर का केस दर्ज
इस दौरान जब उसे पकड़ने का प्रयास किया गया, तो वह मौके से फरार हो गया। रात को ही 108 नंबर पर कॉल कर परिजनों ने ऐंबुलेंस बुलाई और पीड़ित वृद्धा को लेकर थाने पहुंचे।
जानी के एसएचओ (थानाधिकारी) प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि रविवार की रात को ही आरोपी अंकित पूनिया को नामजद करते हुए उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 458 और 376 व 3(2)5 एससी/एसटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दायर किया गया।
पुलिस का कहना है कि वृद्धा को उपचार के लिए मेरठ जिला अस्पताल भेज दिया गया था। सोमवार की सुबह 4 बजे अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।एसएचसो का कहना है कि मौत की खबर मिलने पर मुकदमे में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) भी जोड़ दी गई है।
एसएचओ ने बताया कि सोमवार को करीब एक बजे आरोपी अंकित को हिंडन नदी के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे मेडिकल के लिए भेजा गया है।
वहीं इस घटना को लेकर गांव में भारी तनाव देखा जा रहा है। गांव की गलियां सूनी पड़ी हुई हैं। वहीं एक बिरादरी के लोग इसे झूठा मामला बता रहे हैं। मेरठ पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।>




