छत्तीसगढ़
भिलाई इस्पात सयंत्र के कन्वर्टर शॉप में हुआ जोरदार धमाका
गर्म मैटल के पानी के संपर्क में आने से धमाका हुआ

भिलाई।भिलाई इस्पात सयंत्र के कन्वर्टर शॉप में गर्म मैटल के पानी के संपर्क में आने से ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट फर्नेस वन में कन्वर्टर चार्ज करने के दौरान धमाका हुआ।
मौके पर कर्मचारियों ने शॉप छोड़कर भाग निकले। जिसके कारण कर्मचारियों की जान बच गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल हादसे की जांच चल रही है। अभी तक जनहानि की खबर नहीं है।