ऐसा था एनसीबी के सवालों का चक्रव्यूह कि दीपिका पादुकोण के निकले आंसू
एनसीबी की पूछताछ में दीपिका पादुकोण ने ड्रग्स चैट करने की बात स्वीकार की

मुंबई: एनसीबी की पूछताछ में दीपिका पादुकोण ने ड्रग्स चैट करने की बात स्वीकार की. हालांकि, उन्होंने ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया. दीपिका ने एनसीबी को बताया कि उनका पूरा ग्रुप डूप लेता है, जो कि सिगरेट है। इसमें कई नशीली चीजें होती हैं.

NCB के अधिकारियों को दोनों ने एक ही कहानी बताई और वीड के सवाल पर कहा कि ये साधारण रोल्ड सिगरेट थी जिसमें तम्बाकू भर कर पिया जाता है.और कोड में इसे हैश और वीड कहा जाता है. दीपिका पादुकोण पहले तो सवालों पर घबरा गईं और गोलमोल जवाब देती रहीं.
फिर सवालों पर चुप हो गईं और जब सवाल थमे नहीं, तो दीपिका के आंसू ही निकल आए. ड्रग्स लेने के मामले में दीपिका पादुकोण से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ऐसे ऐसे तल्ख सवाल पूछे कि दीपिका रो पड़ीं. उनके आंसू छलक आए.
सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स लेने के आरोप पर एनसीबी के सवालों ने दीपिका को रुला दिया. पूछताछ के दौरान दीपिका एक से ज्यादा बार रो पड़ीं. जो बात दीपिका नहीं बता रही हैं वो सच अब एनसीबी दीपिका के मोबाइल से निकालने जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, दीपिका का फोन एनसीबी से जब्त कर लिया है. दीपिका का फोन इस वक्त एनसीबी के पास है और ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि दीपिका के जवाबों से एनसीबी के अधिकारी संतुष्ट नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक, NCB ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह, करिश्मा प्रकाश, सिमोन खंबाटा और जया साहा के फोन अपने कब्जे में ले लिए हैं. अब इनके फोन का डाटा रिकवर किया जाएगा.
इस एक गवाह ने बताए 50 नाम
सूत्रों के अनुसार यह बताया गया है कि ड्रग मामले में गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर केजे ऊर्फ करमजीत ने NCB को पूछताछ में 50 लोगों के नाम बताए हैं और अब जब्त किए गए फोन का डाटा रिकवर कर एनसीबी उन नामों का मिलान करना चाहती है. करमजीत ने 50 नाम का खुलासा किया है जिससे बॉलीवुड में हड़कंप है. क्योंकि अब कुछ और नामों को EXPOSE होने का डर है.