छत्तीसगढ़
कांग्रेस विधायक के घर रात में अचानक फायरिंग होने से मचा हड़कंप
बटालियन की ओर से उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी

बलरामपुर: रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के घर पर तैनात 10वीं बटालियन के जवान ने शराब के नशे में लापरवाहीपूर्वक ड्यूटी करते हुए फायरिंग कर दी. रात में अचानक फायरिंग होने से हड़कंप मच गया. घटना 6 जुलाई की.
हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. किसी तरह से कोई हानि नहीं हुई है. लापरवाही बरतने वाले जवान की जानकारी 10वीं बटालियन को दे दी गई है. बटालियन की ओर से उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल इस मामले में विधायक बृहस्पत सिंह की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. जानकारी के मुताबिक जिस रात यह घटना हुई विधायक घर में मौजूद नहीं थे. विधायक की पत्नी और बेटी मौजूद थीं.