राष्ट्रीय
अचानक से ऊपर की तरफ बढ़ रहा पानी, एक बार फिर भगदड का माहौल
अलर्ट जारी कर फ़िलहाल काम रोक दिया गया

चमोली:उत्तराखंड स्थित चमोली के रैणी गांव के बैराज का पानी बढ़ने पर सबको ऊपर की तरफ जाने के लिए बोला गया है. साथ ही राहत और बचाव कार्य में लगाए गए सभी क्रेन ऊपर आ रहे हैं.
एक बार फिर भगदड का माहौल बन गया है. खबर है कि अचानक से ऊपर की तरफ पानी बढ़ रहा है. अलर्ट जारी कर फ़िलहाल काम रोक दिया गया है. साथ ही लोगों को मौके स हटने के लिये कहा है.