पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा अपराधों की समीक्षा हेतु ली गई बैठक
03 माह एवं उससे पूर्व के सभी लंबित अपराधों को अभियान चलाकर निकाल किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

ब्यूरो चीफ विपुल मिश्रा

रामकृष्ण साहू (भापुसे), पुलिस अधीक्षक, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा दिनांक 03 अप्रैल, 2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों में कड़ी आपत्ति जताते हुए लंबित अपराध/चालान/मर्ग के निकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा जल्द से जल्द निकाल करने हेतु आदेशित किया गया। 03 माह एवं उससे पूर्व के सभी लंबित अपराधों को अभियान चलाकर निकाल किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने-अपने अनुविभाग अंतर्गत थानों में पंजीबद्ध हत्या जैसे गंभीर मामलों के आरोपियों की गिरफ्तारी 12 घंटे और 24 घंटे के भीतर करने में विवेचकों को उचित मार्गदर्शन देने के फलस्वरूप सभी अनुविभागीय अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विवेचना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर थाना/चौकी प्रभारियों एवं उनके अधिनस्थ स्टाफ को प्रशंसा पत्र दिया गया.
पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी थाना/चौकी प्रभारियों से एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील की गई कि वे कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए लोगों में जन जागरूकता फैलाएं तथा उन्हें टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करें. सभी थाना/चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र अंतर्गत के ग्रामों में जन सामान्य में कोरोना वायरस टीका लगाया जाने हेतु प्रोत्साहित करने निर्देशित किया है।
मीटिंग में प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, डॉ. ध्रुवेश जायसवाल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर, नितेश कुमार गौतम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज,मनोज तिर्की पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी, समस्त थाना/चौकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक सनत ठाकुर, स्टेनो प्रदीप सिंह राजपूत, उप निरीक्षक राजेन्द्र साहू उपस्थित थे।