Sushant Singh Rajput Case: बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा, जांच की रिपोर्टिंग में बरतें संयम, जांच में न आए बाधा
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच का आज 14वां दिन है।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच का आज 14वां दिन है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने इसकी जांच तेज कर दी है। गुरुवार को सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि परिवार को लगता है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। वहीं दूसरी तरफ मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के पिता से सीबीआई पूछताछ कर रही है। इसके अलावा आज ईडी रिया के भाई शोविक से पूछताछ करेगी। यहां पढ़ें इससे जुड़े सभी अपडेट्स-
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा, जांच की रिपोर्टिंग में बरतें संयम, जांच में न आए बाधा
बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मीडिया ट्रायल के खिलाफ कार्रवाई की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, ‘हम मीडिया से आग्रह व उम्मीद करते हैं कि वह मौत के संबंध में जांच की रिपोर्टिंग में संयम बरतें, जिससे किसी भी तरह से जांच में बाधा न आए।’
परिवार को हत्या होने का शक: विकास सिंह
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा, ‘परिवार को निश्चित रूप से संदेह है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।’
एनसीबी को मिली जैद की 9 सितंबर तक की रिमांड
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जैद विलात्रा को एस्प्लेनेड कोर्ट लेकर आई है। उन्हें बुधवार को सुशांत सिंह मामले में ड्रग कनेक्शन के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने अदालत से जैद की 10 दिन की रिमांड मांगी थी। इसके बाद अदालत ने एनसीबी को जैद की नौ सितंबर तक के लिए रिमांड दे दी है।
बंटी सजदेह से होगी पूछताछ
सुशांत मामले में जांच एजेंसी बंटी सजदेह से पूछताछ करेगी। सजदेह कॉर्नर स्टोन कंपनी के सीईओ हैं। सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान इसी कंपनी में काम करती थीं।
डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे नीरज और केशव
सुशांत सिंह राजपूत के घर में काम करने वाले नीरज और केशव पूछताछ के लिए मुंबई स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं।
ईडी दफ्तर पहुंचे वरुण माथुर
सुशांत सिंह राजपूत की कंपनी में साझेदार और अभिनेता के दोस्त वरुण माथुर पूछताछ के लिए मुंबई स्थित ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं।
पूछताछ के लिए गेस्ट हाउस पहुंचे रिया के पिता
रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं। यहां सुशांत मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ठहरी हुई है।
वरुण माथुर-ऋषभ ठक्कर से होगी पूछताछ
सुशांत मामले में आज सीबीआई ऋषभ ठक्कर से पूछताछ करेगी। रिया के वाट्सएप चैट में ऋषभ का नाम सामने आया था। वहीं सीबीआई आज दोबारा वरुण माथुर से पूछताछ करेगी। माथुर सुशांत की कंपनी में हिस्सेदार हैं।
ईडी करेगी रिया के भाई शोविक से पूछताछ
ईडी ने आज अभिनेत्री रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है। शोविक को ईडी ने आज सुबह 11 बजे अपने दफ्तर बुलाया है। शोविक से ड्रग्स से संबंधित सवाल हो सकते हैं। जल्द ही एनसीबी भी उनसे पूछताछ कर सकती है।
रिया के पिता से सीबीआई करेगी पूछताछ
सीबीआई ने आज फिर रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत को पूछताछ के लिए बुलाया है। एजेंसी उनसे रिया के सुशांत से रिश्ते को लेकर सवाल कर रही है। इससे पहले बुधवार को सीबीआई ने उनसे नौ घंटे तक पूछताछ की थी।