मनोरंजन
सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के वक्त उनके घर पर था उनका यह दोस्त
सुशांत के साथ क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर के तौर पर काम करता था सिद्धार्थ पिथानी

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में लगातार चल रहे पूछताछ और इनवेस्टिगेशन के क्रम में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिथानी बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे. सिद्धार्थ पिथानी सुशांत के साथ उनके क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर के तौर पर काम करते रहे हैं.
गौर करने की बात ये भी है कि जिस वक्त सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी तब सिद्धार्थ पिथानी उनके घर पर ही मौजूद थे. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
अब तक की जांच में सुशांत की मौत की वजह आत्महत्या और दम घुटना ही बताई जा रही है लेकिन बावजूद इसके पुलिस मामले की गहराई तक जांच कर रही है.