वेब सीरीज आर्या से सुष्मिता ने की अपने करियर की नई आगाज़
वेब सीरीज़ को क्रिटिक्स ने भी सराहा

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और निर्देशक राम माधवानी ने दूसरे सीज़न की घोषणा की। बात यू हैं कि लाइव सेशन के दौरान फैंस ने शो को लेकर कई सवाल पूछे। इस दौरान दूसरे सीज़न को भी लेकर सवाल किए गए। इस पर निर्देशक राम माधवानी ने बताया कि जल्द ही आर्या का दूसरा सीज़न आने वाला है।
दूसरे सीज़न के लीड किरदार को लेकर राम माधवानी ने बताया कि सुष्मिता का किरदार इस बार और भी ख़तरनाक होने वाला है। वह और भी घातक होने वाली हैं। इसके अलावा में दूसरे सीज़न में आर्या को उन सभी चीजों की कीमत चुकानी होगी, जो वह चाहती है।
आपको बता दें कि आर्या का पहला सीज़न एक ऐसे मोड़ पर रोका गया है, जहां लीड किरदार एक नई ज़िंदगी शुरू करना चाहती है। लेकिन ऐसा होता नज़र नहीं है। उसका बीता हुआ कल और उससे जुड़े लोग उसका पीछा नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। आर्या के सामने अब भी अपने बच्चों को क्राइम की दुनिया से बाहर रखने की चुनौती है। ऐसे में अब दूसरे सीज़न में यही सवाल होगा कि आर्या अकेले इन सबसे कैसे लड़ती है?