नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले में तखतपुर के आरोपी ने चकरभाठा में की खुदकुशी..
- मनीष शर्मा

मुंगेली: तखतपुर बरेला में कन्फेक्शनरी का व्यवसाय करने वाले धरमु भारती ने चकरभाटा रेल्वे ट्रेक मे आत्महत्या कर ली है बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कई समय से परेशान चल रहा था और हाल ही में उसके खिलाफ एक मामला पंजीबद्ध होने से उसका मनोबल और भी कमजोर हो गया था जिसे वह सह नही पाया और मौत को गले से लगाना आसान समझा।
बता दें नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में मुंगेली पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया है, सभी आरोपियों के विरुद्ध बलात्कार, पास्को एक्ट व एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है,
बताया जा रहा है कि इस मामले में इसका नाम भी उल्लेखित है जिस बात से धरमु इन दिनों काफी परेशान से रहने लगा था और घर से जा कही और रह रहा था आज सुबह इसने चकरभाठा रेलवे ट्रैक में आत्महत्या कर ली है,
वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में और भी जितने लोगो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध हुआ है वह कोई और नही क्षेत्र व आस पास के ही है जो अपने आप को समाज सेवी व लोगो के हितैषी बताने वाले लोगो मे से है, कुछ तो बड़े व्यापारी है तो कुछ बड़े संगठन से जुड़े लोग है जिनके नाम नाबालिग युवती ने मीडिया के समक्ष अपने बयान पर दिए थे, बरहाल मामला तो काफी हाइप्रोफाइल है।>