
बिलासपुर/– भीड़ भरी जगहो से पाकिट मारने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को तारबहार पुलिस ने गिरफ्त में लिया है जिसमे से एक अपचारी बालक हैं,आरोपियों से 1500 की रकम भी बरामद की गई हैं…
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ने थाने में उपस्थित हो कर बताया कि बस स्टैंड में शराब भट्टी में वह दारू खरीदने गया था,खरीदी के दौरान एक व्यक्ति की जेब कट गई थी वह चोर चोर चिल्ला रहा था जिसे सुन कर अपना पर्स चेक किया तो पर्स गायब हो गया था जिसमे 500 के तीन नोट और 100 के दो नोट कुल 1700 रुपये थे इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस आरसी बुक भी था..
प्रार्थी ने थाना आकर शिकायत दर्ज कराई जिस पर अपराध दर्ज कर तुरन्त विवेचना में लिया है और पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया जिस पर दीपक सारथी पिता सीताराम सारथी चिंगराजपारा को उसके संदिग्ध गतिविधियों के चलते उसे हिरासत में ले कर पूछताछ की गई जिसमें उसने साथियो के साथ पाकीटमारी करना स्वीकार कर लिया उसकी निसान देहि पर उसके साथी समारू साहू,अमन विश्कर्मा प्रहलाद केवट,मोहम्मद साहू व एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है