तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से शिक्षक दंपत्ति की मौत
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, दोनों ने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया

भाटापारा:अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जा रहे शिक्षक दंपत्ति के बाइक को अर्जनी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की चपेट में आने से शिक्षक दंपत्ति की मौत हो गई है. मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का.
जानकारी के मुताबिक ग्राम खैरी निवासी शिक्षक पति गणेश राम धुव और पत्नी मधु धुव बाइक क्र सीजी 04 जेसी 6799 में सवार होकर अस्पताल जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. दोनों ने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया.
वहीं ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर मुआवजे देने और तेज रफ्तार ओव्हरलोड वाहनों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस और जिला प्रशासन, तहसीलदार घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है.
वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.