
कसडोल: कसडोल थाना अंतर्गत मरदा गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरु शिष्य की पवित्र रिश्ता को कलंकित कर देने वाली मामला सामने आया हैं जिसमे छात्राओं ने 6 शिक्षकों पर क्लास में फैल, पैट्रिकल नंबर देने के बहाने से लगातार उनसे अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है।
क्लास में फैल, पैट्रिकल नंबर देने के बहाने अश्लील हरकत
दरअसल हम बात कर रहे है बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाना के मरदा गांव का जहां छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक क्लास में फैल, पैट्रिकल नंबर देने के बहाने से लगातार उनसे अश्लील हरकत किया करते थे और डरा धमकाकर कुछ नही बोलने की बात कहा करते थे। लेकिन एक डरी सहमी छात्रा ने अपनी स्कूल मे पढ़ने वाली छात्राओं व पालकों को जानकारी दी कि स्कूल के शिक्षक लोग हम लोगो को बदसूलकी से बात करते है।
तब पालको ने गांव स्तर पर जांच पड़ताल करना चालू कर दिये, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ, और गांव में जनभागीदारी के सदस्य और पालको की बैठक आयोजित किया गया जिसमे कुछ शिक्षको द्वारा अपनी गलती करने का अपराध कबुल किया।
जहा सभी पलको का गुस्सा फूट पड़ा और शिक्षकों को स्टॉप मे बैठे रहने की नसीहत दे डाली, पलको की भीड़ उग्र होने की स्थिति निर्मित हो रही तब पुलिस द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के 6 शिक्षकों को गिरफ्तार कर अभी थाना कसडोल लाया गया है ।
पुलिस के अनुसार ग्राम मरदा स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षकों द्वारा छात्राओं से लगातार छेड़छाड़ व बदसलूकी की जा रही थी जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा की गई है जिसमे आरोपी व्याख्यता रामेश्वर प्रसाद साहू, महेश वर्मा, चन्दन दास बघेल , दिनेश साहू (प्रभारी प्राचार्य),
रूप नारायण को रिमांड में लेकर भादवी। पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। वही जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक पर जो आरोप लगे उसे शिक्षा विभाग के निदनीय बताये हैं और कहा है कि आरोपी के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात कही।