
भिलाई: देश और दुनिया में अपनी लोक कला विधा पंडवानी के लिए मशहूर कलाकार पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई अब हिंदी फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में बॉलीवुड के भी कलाकार हैं। इसकी शूटिंग रायपुर और नवा रायपुर की लोकेशंस में की गई है। माय क्लाइंट्स वाइफ नाम की यह 31 जुलाई को रिलीज़ की जाएगी।
इनमें से तीन उज्ज्वल दीपक, भास्कर तिवारी व रितेश जिंदल छत्तीसगढ़ के हैं, जबकि मनीष सिंह व राजीव सिंह लखनऊ से हैं। फिल्म के निर्देशक प्रभाकर मीना भास्कर पंत हैं। निर्माता उज्जवल दीपक ने बताया कि पूरी यूनिट की लगन से यह फिल्म बनीं है लेकिन पंडवानी गुरु तीजन बाई की मौजूदगी ने फिल्म को और भी उत्कृष्ट बना दिया है।
उन्होंने बताया कि ‘फिल्मिस्तान’ वेब सीरिज ‘फॅमिली मैन’ के मशहूर कलाकार शारिब हाशमी, अभिनेत्री अंजली पाटिल इससे पहले ‘फाइंडिंग फेनी’ व रजनीकांत की ‘काला’ में नजर आ चुकी हैं। फिल्म ‘रक्त चरित्र’ और ‘गुलाल’ में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिमन्यु सिंह की भी फिल्म में प्रमुख भूमिका है।
उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रिव्यू रायपुर व मुंबई में हो चुके हैं। फिल्मों में रूचि रखने वाले व समीक्षकों को बुलाकर उनसे फीडबैक भी लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिब्यूशन और कॉन्टेंट क्रिएशन व्यवसाय से जुड़ी भारत की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक शेमारू के जरिये फिल्म को रिलीज़ किया जा रहा है।
यह एक नई शुरुवात इसलिए है क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर फ्राइडे रिलीज़ फिल्मों की तर्ज पर हर हफ्ते फ्राइडे को एक फिल्म ऑनलाइन रिलीज़ करने की योजना है। जिसके लिए बाकायदा ‘बुक माइ शो’ जैसी कंपनी से टिकट बुक करके फिल्म को देखा जा सकेगा।