
लद्दाख: लद्दाख सीमा पर गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों के बीच खूनी झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की पत्नी संतोषी को तेलंगाना सरकार ने डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्ति दी है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार को संतोषी को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा।
इससे पहले तेलंगाना सरकार शहीद कर्नल बी संतोष बाबू के परिवार को पांच करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी। तेलंगाना के शहीद कर्नल की पत्नी को ग्रेड-1 की सरकारी नौकरी के साथ ही एक आवासीय भूखंड भी दिया जाएगा।
कर्नल संतोष बाबू डेढ़ साल से सीमा पर तैनात थे और परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी, एक 9 साल की बेटी अभिनव और एक 4 साल का बेटा अनिरुद्ध है।