छत्तीसगढ़मध्यप्रदेशराज्य
तेलीबांधा थाना पुलिस ने एमपी की शराब के साथ 4 तस्करों को किया गिरफ्तार
ईको स्पोर्ट्स वैन से गोवा ब्रांड शराब की करीब 34 पेटी जब्त

रायपुर: तेलीबांधा थाना पुलिस ने एमपी की शराब के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार कर CG 04-LX-8409 नंबर की ईको स्पोर्ट्स वैन से गोवा ब्रांड शराब की करीब 34 पेटी जब्त किया है. तस्कर तेलीबांधा इलाके में एमपी की शराब का अवैध परिवहन कर लाई जा रही थी। रायपुर SP के दिशा निर्देशन पर तेलीबांधा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.