रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना के दस कार्यकर्ता गिरफ्तार
तोड़फोड़ करने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल

भोपाल:वैलेंटाइन डे के दिन हबीबगंज इलाक़े के काऊबॉय रेस्टोरेंट में घुसे शिवसेना के कार्यकर्ता ने पहले हंगामा किया और बाद में तोड़फोड़. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीँ तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना के दस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.
शिवसेना के जिन 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया है, उनमें तीन महिला कार्यकर्ता भी शामिल हैं. रेस्टोरेंट में इस दौरान कई परिवार और आम लोग खाना खा रहे थे. इन लोगों से भी कार्यकर्ताओं ने बदतमीजी की. भोपाल पुलिस ने कल शाम सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया था और अब उनकी गिरफ़्तारी हुई है.
कार्यकर्ता बताया जा रहा है भोपाल में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पहले ही एलान कर दिया था कि वह वैलेंटाइन डे नहीं मनाने देंगे, क्योंकि ये देश की संस्कृति के खिलाफ है. बड़ी बात यह है कि जिस रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की गई, उसकी सामने हबीबगंज पुलिस स्टेशन भी है. बावजूद इसके शिवसेना के इन कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की.