छत्तीसगढ़
एस ओ आर दर से कम होने पर कार्यों की निविदा निरस्त
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा संवाददाता : शिव कुमार चौरसिया

बलरामपुर: आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है कि गत वर्ष 2020 में जिले के विभिन्न छात्रावासों/आश्रमांे में अहाता निर्माण, शेड निर्माण एवं वार्षिक मरम्मत के 27 कार्यों के लिए पंजीकृत ठेकेदारों से निविदा आमंत्रित किया गया था। ठेकेदारों से प्राप्त निविदा में 14 कार्यांे की निविदा एस.ओ.आर. दर से कम होने पर इसे निरस्त कर दिया गया है।