10 अगस्त को समाप्त हो रहा अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का कार्यकाल
10 अगस्त तक अध्यक्ष नहीं चुने जाने पर आयोग इस मामले में देगा दखल

नई दिल्ली: बीते साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 52 सीटें मिलने के बाद हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी द्वारा यह हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया गया कि वह अब अध्यक्ष के रूप में काम नहीं करना चाहते, लेकिन पार्टी के लिए काम करते रहेंगे.
वहीँ कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए पार्टी के कई नेताओं के नाम पर चर्चा होती रही, लेकिन कई दिनों की माथापच्ची के बाद कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर फिर से कांग्रेस पार्टी की नेत्री सोनिया गांधी को कमान सौंप दी गई.
वहीँ अब सोनिया गांधी का एक साल का कार्यकाल को 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. इसे बढ़ाने के लिए जल्द ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक करनी होगी. पार्टी को अपना निर्णय चुनाव आयोग को 10 अगस्त तक सूचित करना होगा.
हाल ही में कांग्रेस ने आयोग को बताया था कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के कारण नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है. आयोग के अधिकारियों का कहना है कि 10 अगस्त तक अध्यक्ष नहीं चुने जाने पर आयोग इस मामले में दखल देगा.
निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस को नोटिस भेजकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जानकारी मांगी है. पिछले साल 10 अगस्त को ही सोनिया गांधी ने कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी.
उस समय एक साल के अंदर स्थाई अध्यक्ष चुन लिए जाने की बात आयोग को बताई गई थी. आयोग ने उसी सिलसिले में कांग्रेस से तकाजा किया है.