अनंतनाग में आतंकी हमला, सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद, 8 अन्य घायल

जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकी हमला हुआ, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि तीन पुलिस कर्मियों सहित आठ अन्य घायल हो गए। आतंकियों ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाकर हमला किया। आतंकियों की ओर से घात लगाकर किए गए इस हमले में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए।
घायलों में एक आम नागरिक भी शामिल है। सुरक्षा बलों की ओर से आतंकियों को माकूल जवाब दिया जा रहा है। पुलिस ने एक आतंकी को मार गिराया है। दोनों ओर से गोलीबारी अभी जारी है। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में यह आतंकी हमला अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले हुआ है।
अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन संपन्न होगी। इस दौरान सुरक्षा व अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इस संबंध में हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी थी।>