सरपंच पिता को जान से मारने की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार
करुमौहा सरपंच चंद्रशेखर मंझवार द्वारा चौकी रजगामार आकर लिखित आवेदन पत्र पेश किया गया

अरविन्द
दिनांक 12/07/2020 को करुमौहा सरपंच चंद्रशेखर मंझवार द्वारा चौकी रजगामार आकर लिखित आवेदन पत्र पेश किया गया कि उसके पिता रामप्रसाद मंझवार को उसके ही गांव का रहने वाला रामसिंह मंझवार जान से मारने की नीयत से सिर पर टंगिया से वार कर बुरी तरह घायल कर फरार हो गया है,
प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी रजगामार में अपराध क्रमांक 320/20 धारा 294,506,307 भादवि पंजीबद्ध कर उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में लगातार करुमौहा गांव के आस पास सभी संभावित स्थानों पर फरार आरोपी रामसिंह की पता तलाश की जा रही थी, पता तलाश के क्रम में आज दिनाँक 21/07/2020 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी रामसिंह करुमौहा और चाकामार के बीचके घने जंगल में छिपा हुआ है,
रजगामार पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी रामसिंह मंझवार पिता चरण सिंह उम्र 50 वर्ष साकिन करुमौहा चौकी रजगामार को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त टंगिया जप्त की गई है। आरोपी को आज दिनाँक 21/07/2020 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है..