नाबालिग बच्चियों का यौनशोषण करने वाले प्यारे मियां के कारनामें, फ्लैट में बना रखा था डांस बार
दरवाजों पर बनीं अश्लील तस्वीरें

भोपाल। कई नाबालिग बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले प्यारे मियां की तलाश में राजधानी पुलिस जुटी है, इसी बीच आज प्यारे मियां के फ्लैट में ताला तोड़कर पुलिस अंदर गई। जहां प्यारे मियां के कारनामें देखकर पुलिस की आंखे फटी की फटी रह गईं। दरअसल प्यारे मियां अपने फ्लैट में डांस बार बना कर रखा था।
पुलिस को प्यारे मियां के फ्लैट से भारी संख्या में लाखों रुपए की मंहगी विदेशी शराब बरामद हुई। फ्लैट के कोने कोने में पुलिस को शराब मिली है, यहां से हिरण का सींग भी बरामद हुआ है, हद तो तब हो गई जब दरवाजों पर अश्लील तस्वीरें बनी देखी गई।
इसके पहले आज पुलिस को प्यारे मियां की एक और गाड़ी लावारिस हालत में मिली है, अपर लेक इलाके पर प्यारे मिया की गाड़ी पायी गई है, वह अपनी ऑडी कार को लावारिस हालात में छोड़ कर यहां से फरार हुआ था, श्यामला हिल्स पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया है। प्यारे मियां के सुराग तलाशने में पुलिस लगी हुई है, प्यारे मियां नाबालिग बच्चियों के साथ यौनशोषण मामले में आरोपी है।