
अहमदाबाद:कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सोनिया गाँधी के करीबी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का पार्थिव शरीर आज गुरुवार को सुबह पैतृक गांव पीरामन में दफनाया जाएगा. पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी.
कांग्रेस के गुजरात प्रभारी राजीव सातव ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को पीरामन में पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.पार्टी नेताओं ने कहा कि पटेल के पार्थिव शरीर को शाम के समय विमान से वडोदरा लाया, जिसके बाद एंबुलेंस के जरिये सड़क मार्ग से अंकलेश्वर ले जाया गया.
पार्टी के एक नेता ने कहा कि पार्थिव शरीर को अंकलेश्वर में एक अस्पताल में रखा गया है. गुरुवार सुबह उसे दफनाने के लिये पीरामन गांव ले जाया जाएगा.कांग्रेस पार्टी के शीर्ष रणनीतिकार और संकटमोचक पटेल का कोविड-19 संबंधी परेशानियों से जूझने के बाद बुधवार तड़के गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया था. गुजरात कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेताओं ने देर शाम वडोदरा हवाई अड्डे पर पहुंचकर पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की.
अहमद पटेल ने बुधवार तड़के साढे तीन बजे अंतिम सांस ली इससे पहले, पटेल के पुत्र फैसल पटेल और पुत्री मुमताज सिद्दीकी ने बुधवार सुबह ट्विटर पर एक बयान जारी कर बताया कि उनके पिता ने बुधवार तड़के साढे तीन बजे अंतिम सांस ली.
उन्होंने कहा, ‘दुख के साथ अपने पिता अहमद पटेल की दुखद और असामयिक मृत्यु की घोषणा कर रहा हूं. 25 तारीख को सुबह करीब 3.30 बजे उनका निधन हो गया.’ फैसल और मुमताज ने बताया कि इलाज के दौरान उनके पिता के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया.
पटेल को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि पटेल के सम्मान में पार्टी का ध्वज अगले तीन दिनों तक झुका रहेगा.
पटेल के निधन की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने यहां पार्टी मुख्यालय पहुंचकर पटेल को श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी, आनंद शर्मा, रणदीप सुरजेवाला, कपिल सिब्बल, भूपेंद्र हुड्डा, राजीव शुक्ला, जितिन प्रसाद और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने पटेल के आवास पर पहुंचकर उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया. रायपुर एयरपोर्ट से गुजरात के लिए सीएम भूपेश बघेल रवाना हुए.
गुजरात प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के गृह ग्राम पीरामन जाएंगे और यहां वे उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल कल ही दोपहर तीन बजे रायपुर लौटेंगे।