छत्तीसगढ़
बलरामपुर ज़िला मुख्यालय स्थित हॉटल में रुके युवक-युवती का शव बरामद
युवक ने पहले युवती की हत्या की और फिर ख़ुदकुशी कर गया

बलरामपुर:बलरामपुर ज़िला मुख्यालय स्थित हॉटल में रुके युवक-युवती का शव बरामद किया गया है। घटना स्थल को देखने के आधार पर पुलिस ने यह आशंका है कि युवक ने पहले युवती की हत्या की और फिर ख़ुदकुशी कर गया।
मृतकों के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान विद्युत विश्वास और रिक्ता मिस्त्री के रुप में की गई है। ये कंचन नगर और चंद्र नगर के निवासी के रुप में आधार कार्ड में दर्ज हैं। पुलिस उनके परिजनों की तलाश में जुटी है।