सरहदें नहीं देखती मोहब्बत, पैदल चल कर हिंदुस्तान आ गयी दुल्हन
वहां से वाहन से दंपति अपने घर पहुंचे।

नई दिल्ली। गुरुवार को इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित झुन्नीपुर में भारतीय दूल्हे ने कानूनी तौर पर नेपाली दुल्हन के घर पैदल ही शादी की और शादी खत्म होने के बाद दुल्हन पैदल ही बॉर्डर पर पहुंच गई। वहां से वाहन से दंपति अपने घर पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूल्हे के पिता प्रदीप चौहान ने बताया कि उनके बेटे की शादी नेपाल के नवलपरासी के गोकुल नगर सुस्ता गांव पालिका में राजेंद्र चौहान बीके बेटी से तय हुई थी। तय कार्यक्रम के अनुसार, जब दूल्हा शादी के लिए सीमा पर पहुंचा, तो कोरोना के कारण प्रतिबंध के कारण उसे वाहन में प्रवेश करने से मना कर दिया गया।
वाहन के अभाव को देखते हुए, दूल्हे ने भी अपने विश्वास के सामने सीमा की सीमा को साबित कर दिया और दुल्हन के घर पहुंच गया और उसके साथ शादी की रस्म पूरी की। समारोह पूरा करने के बाद, नेपाली दुल्हन भी अपने पति के साथ पैदल ही अपने घर के लिए रवाना हुई।