
रायपुर: एम्स में पांच लोगों की आंख खराब होने के मामले को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी गंभीरता से लिया है। प्रधानमंत्री दौरे से पहले छत्तीसगढ़ पहुंचे जेपी नड्डा ने कहा इस मामले में एम्स के अधिकारियों से बात की जाएगी। मरीजों के इलाज में लापरवाही सामने आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।>
बता दें कि कल प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के बीजापुर के जांगला में आयुष्मान योजना का शुभारंभ करेंगे। जेपी नड्डा भी प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान बीजापुर में मौजूद रहेंगे। मोदी बीजापुर के जांगला से देशव्यापी समग्र स्वास्थ्य आयुष्मान भारत योजना सहित कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
Summary
Reviewer
https://www.clipper28.com
Review Date
Reviewed Item
एम्स में मरीजों की आंखें खराब होने का मामला : केंद्रीय मंत्री नड्डा बोले - लेंगे जानकारी, लापरवाही सामने आई होगी कार्रवाई
Author Rating




