विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर आयोजित शिविर में शामिल हुए कलेक्टर
राजशेखर नायर:

धमतरी: विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर पशुधन विकास विभाग द्वारा आज समीपस्थ ग्राम मुजगहन में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता के तौर पर उपस्थित कलेक्टर रजत बंसल ने पशुधन विकास पर जोर देते हुए जिले में पशु नस्ल सुधार,
जैविक खाद तथा दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में जिलावासियों को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। उन्होंने पशुधन विकास के क्षेत्र में जिले में किए जा रहे नवाचारों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले दिनों में भी पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम आयोजित करने तथा चरवाहों को प्रशिक्षित करने की बात कही।
इस अवसर पर आयोजित विचार संगोष्ठी सहायक शल्यज्ञ डाॅ.टी.आर.वर्मा ने विभागीय गतिविधियों के संचालन पर प्रकाश डालते हुए पशु टीकाकरण अभियान एवं उसके महत्व के बारे में जानकारी दी। सहायक शल्यज्ञ डाॅ.एस.के.कुर्रे एवं डाॅ.सीमा कृपलानी ने भी पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।
ग्राम मुजगहन के बाजार शेड में आयोजित निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर में 49 पशुपालकों ने 146 पशुओं का उपचार कराया, जिन्हें कृमिनाशक दवा, बाह्य परजीवी नाशक दवा वितरित की गई। साथ ही बंध्याकरण एवं खुरहा-चपका रोधी टीकाकरण भी किया गया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभाग के नौ कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच, स्व सहायता समूह की महिलाएं, वेटनरी पाॅलीटेक्निक जगदलपुर एवं महासमुंद के प्रशिक्षार्थियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और पशुपालक उपस्थित थे।