संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

बलरामपुर: संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने जिला खनिज न्यास निधि से स्वीकृत कार्यों की प्रगति, लोक सेवा गारंटी, अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षक तथा गैर शिक्षकीय पदों की भर्ती तथा संचालन, धान खरीदी व धान का उठाव, बारदानों की उपलब्धता, जल जीवन मिशन, कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को गौठानों में पैरादान करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करने को कहा और पैरा का उचित रखरखाव करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में जिला खनिज न्यास निधि से स्वीकृत विभिन्न कार्यों जिनमे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से जुड़ी अधोसंरचना का निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। विकासखण्ड कुसमी के बसकेपी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के लिए कड़ी नाराजगी जताते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधीक्षण अभियंता को तत्काल उसका मरम्मत करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिला विपणन अधिकारी से उपार्जन केन्द्रों से धान का जल्द उठाव करने को कहा तथा बारदानों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री धावड़े ने उद्यानिकी महाविद्यालय के लिए भूमि चिन्हांकित कर उद्यान अधिकारी से प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा ताकि आगे की कार्यवाही की जाए। उन्होंने छात्रों के लिए आवासीय कोचिंग व्यवस्था, मिनी राईस मिल, रेशम उत्पादन तथा जिला पुरातत्त्व संग्रहालय के निर्माण के लिए तैयारियों की जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने नए तहसीलों तथा उप तहसीलों के निर्माण के लिए जानकारी तैयार कर प्रस्ताव यथाशीघ्र राज्य शासन को भेजने को कहा। जिले में औद्योगिक विकास तथा निवेश को बढ़ावा देने के लिए निवेशक सम्मेलन के आयोजन की तैयारी करने के निर्देश उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक को दिए। कलेक्टर ने लोकसेवा गारंटी के अन्तर्गत आने वाले कार्यों को समय-सीमा में निराकरण करने हेतु समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया तथा अनावश्यक कारणों से विलम्ब न करने की बात कही। जिले में कोविड 19 के वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए संक्रमितों की संख्या, उनके उपचार तथा कोविड अस्पताल के संचालन के बारे में पूछा।
आमजनों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए जमीनी अमले को बेहतर कार्य हेतु प्रोत्साहित करने तथा समय-समय पर निरीक्षण कर उनके कार्यों का आंकलन करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के माध्यम से दूरस्थ अंचलों में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की बात कही। जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए क्रय किये गये गोबर की मात्रा, गोबर विक्रेता पशुपालकों को भुगतान, वर्मी खाद का निर्माण तथा एप्प के माध्यम से एण्ट्री के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समय-सीमा में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये।
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने विकासखण्ड बलरामपुर के रनहत व तातापानी में नवीन पुलिस चैकी की स्थापना के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भूमि चिन्हाकित कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा ताकि स्थानीय लोगों को शीघ्र इसका लाभ मिल पाये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।