क्राइम
दहेज के लिए किया जाता था बहू को प्रताड़ित, ससुर करता था अश्लील हरकत
सास ने मारा गर्भावस्था के दौरान पेट में लात व पति और ससुर ने हाथ में लोहे का छड़ लेके दौड़ाया.. विवाहिता ने पड़ोस में छिपकर 112 को बुलाकर बचाई जान

हिमालय मुखर्जी ब्यूरो चीफ रायगढ़
रायगढ़ 27 जुलाई / दहेज प्रथा एक सामाजिक बुराई व कुप्रथा है और दहेज का अत्यंत ज्यादा लोभ घर परिवार खुशहाल गृहस्थ जीवन को बर्बाद कर के रख देती हैं. हम आपको एक ऐसी ख़बर से अवगत कराने जा रहे हैं जिसे पढ़कर शायद आप भी सोच में पढ़ जाए कि दहेज प्रथा पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए और आपको हम जिस घटना के बारे में बताने जा रहे है. उससे शायद आपकी रूह कांप जाए मिली जानकारी के अनुसार दहेज के लिए अपने बहू को प्रताड़ित करने के आरोप ने सरिया पुलिस ने सास ससुर व आरोपी पति के खिलाफ धारा 53 के तहत मामला दर्ज किया है।