छत्तीसगढ़
जंगल में पेड़ से लटकती मिली युवक-युवती की लाश, नहीं हो पाई दोनों मृतकों की पहचान
दोनों के प्रेमी-प्रेमिका होने की आशंका जताई जा रही

बालोद:गुरुर थाना क्षेत्र के चूल्हापथरा गांव में युवक-युवती की लाश मिली. लाश को लेकर पुलिस तहकीकात में जुट गई है. दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. दोनों के प्रेमी-प्रेमिका होने की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, ग्राम चूल्हापथरा के जंगल में सोमवार सुबह ग्रामीणों ने युवक-युवती की लाश पेड़ पर लटके देखी. जिस तरह से लाश सड़ गई है, उससे आशंका है कि करीबन एक सप्ताह पहले घटना घटित हुई है.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.