एडीजे और उनके बेटे की हुई मौत के मामले ने सामने आया नया मोड़
एडीजे के छोटे बेटे ने साजिश कर उनको मारने का आरोप लगाया

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिला न्यायालय में पदस्थ एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और उनके बड़े बेटे अभियान राज त्रिपाठी की फूड प्वॉइजनिंग से उपचार के दौरान नागपुर में मौत के मामले में एडीजे के छोटे बेटे आशीष राज त्रिपाठी ने एक महिला को अपने पापा और भाई की मौत का जिम्मेदार बताते हुए साजिश कर उनको मारने का आरोप लगाया है.
आशीष राज का कहना है कि संध्या सिंह नामक महिला ने पापा को आटा दिया था जिसकी रोटी खाने के बाद उन तीनों की तबीयत बिगड़ी और जिससे पापा और भैया की मौत हो गई. संध्या सिंह पिछले दस सालों से उनके पापा के संपर्क में थीं और कई तरीकों से उनके परिवार को खत्म करने की पहले भी साजिश रच चुकी है.
आशीष ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, “पापा ने रास्ते में मुझे बताया था कि बेटा यह आटा एक संध्या सिंह नाम की लेडी है, उसने 20 तारीख को कोर्ट के बाहर मुझसे मंगवाया. उसने बोला कि पंडित से पूजा करवाने के लिए चाहिए और अपने घर पर पूरा मिला दीजिएगा तो इससे सब का स्वास्थ्य अच्छा होगा और अच्छी समृद्धि होगी. पापा बोले- बेटा, यह वही आटा था जो मैंने अपने घर के आटे में मिलवा दिया था.”