चालीहा महोत्सव में भाटापारा के भक्तों ने मचाई धूम, भजनों पर जमकर झूमे
चकरभाठा स्थित झूलेलाल मंदिर में चालीहा महोत्सव चल रहा है ।महोत्सव में भाटापारा के भक्तों ने धूम मचाई। 20 वे दिन बाबा गुरमुखदास सेवा समिति भाटापारा के सदस्यों ने भजन कीर्तन की प्रस्तुति दी।

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
चकरभाठा स्थित झूलेलाल मंदिर में चालीहा महोत्सव चल रहा है।महोत्सव में भाटापारा के भक्तों ने धूम मचाई। 20 वे दिन बाबा गुरमुखदास सेवा समिति भाटापारा के सदस्यों ने भजन कीर्तन की प्रस्तुति दी। भाटापारा से 100 से अधिक भक्त शामिल हुए और रात में कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल,बाबा गुरमुखदास प्रतिमा पर माला पहनाकर और दीप प्रज्वलित कर की गई। प्रताप ठाकुर, रवि गंगवानी,महेश चंदानी, डालनी निहलानी,आदि ने भक्ति भजनो से लोगों का दिल जीत लिया। गुरमुखदास आपकी याद आती है… गजल सुनकर सभी भक्तों झूमने लगे।
चालीहा आया है भगवान झूलेलाल का, बम – बम भोले, लाल झूले लाल झूले लाल, बिहारी राधे राधे जपना आती भजनों की प्रस्तुति हुई ।रात को 12:00 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ। आरती ,अरदास के बाद प्रसाद वितरित किया गया।भाटापारा से आए हुए भक्तों में साई का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। फिर साई जी ने सभी भक्तों का स्वागत किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति भाटापारा के राधे किंग ,रानी विन्न निहलानी, नरेश वासवानी,महेश चंदानी,नंदलाल नागमणि, मनीष ठाकुर दीपक तलरेजा,अखिलेश जसवानी, अकाश वासवानी, विकास भगवानी, चंद्र पाल,अरोरा महेश चंदानी, नंदलाल चंदवानी, जगदीश लालवानी सहीत बाबा गुरमुखदास सेवा समिति, पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा, झूलेलाल महिला समिति का योगदान रहा।