राष्ट्रीय
बड़ी बहन कोरोना से जंग जीतकर घर लौटी, छोटी बहन ने कुछ यूँ जताई ख़ुशी
छोटी बहन इतनी खुश हो गई कि खुशी से फिल्मी गाने में जमकर डांस की

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पुणे शहर के धनकवडी में दो दिन पहले घर की बड़ी बहन कोरोना से जंग जीतकर घर लौटी, तो उसकी छोटी बहन इतनी खुश हो गई कि खुशी से झूम उठी. फिल्मी गाने में जमकर डांस की.
छोटी बहन को डांस करता देख बड़ी बहन भी खुद को रोक नहीं पाई और वो भी नाचने लगी. वीडियो में दिखने वाली लड़की सलोनी सातपुते है. 23 साल की सलोनी इंजीनियरिंग सेकंड ईयर की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं.
मराठी टीवी सीरियल और मराठी बिग बॉस में कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. सलोनी के घर में उसे छोड़कर सभी लोग संक्रमित हो गए. परिवार के सभी सदस्य पिछले 20 दिन से अस्पताल में भर्ती थे.
सलोनी घर में अकेली घर अकेलपन से परेशान हो गई थीं. पड़ोसियों की मदद से वो अपना घर संभालती रहीं. जब घर के सदस्य ठीक होने के बाद घर लौटने लगे, तब वो गाना बजाकर और डांस कर उनका स्वागत करती.