राष्ट्रीय
घोड़ी पर बिना मास्क पहने सवार था दूल्हा, पुलिस ने किया चालान
पुलिस ने तत्काल दूल्हे का 500 रुपये का चालान काटा

जयपुर: जयपुर में सोमवार को पुलिस ने एक दूल्हे का चालान किया, जो घोड़ी पर बिना मास्क पहने सवार था. इस दूल्हे की बारात सड़क पर निकल रही थी. वर एक छोटे बच्चे के साथ घोड़ी पर सवार था, लेकिन उसने मास्क नहीं लगा रखा था.
संयोग से विश्वकर्मा थाना पुलिस की नजर इस बारात पर पड़ गई. पुलिस ने तत्काल दूल्हे का 500 रुपये का चालान काटा. पुलिस ने बारात में शामिल सभी लोगों को सलाह दी कि वे मास्क जरूर लगाएं और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें.