छत्तीसगढ़
बोराई में बारिश का कहर, बस स्टैण्ड में एक विशाल वृक्ष धाराशाही, बड़ा हादसा टला
पास के दुकानों पर जा गिरा विशाल वृक्ष

नगरी/बोराई/राज शेखर नायर: मंगलवार को बोराई बस स्टैण्ड में अचानक एक विशाल आम का वृक्ष धाराशाही होने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लगातार हो रही बरिश की वजह से बोराई बस स्टैण्ड में एक विशाल आम का वृक्ष धाराशाही होकर पास के दुकानों में जा गिरा।
प्रत्यक्षदर्शी सुमित खंडेलवाल, उमेंद्र साहू, जगन झंकार ,झुमुक यादव ने बताया कि विशाल आम का वृक्ष धराशाही होकर पास के चटक होटल, संजू पान पैलेस व शिवम मोबाइल की छत पर जा गिरा।
पेड गिरने से सबसे ज्यादा चटक होटल को क्षती पहुंची है। होटल की छत पूरी तरह से ढह गई है। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।