
बिलासपुर//- न्यायधानी बिलासपुर में भू-माफियाओं का आतंक खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है,शिकायतों केअम्बार होने के बावजूद दिखावे की कार्यवाही कर प्रशासन द्वारा चुप्पी साध लेना आखिर किस ओर इशारा करता है,
मिली जानकारी के मुताबिक नगर पालिका निगम के अंतर्गत ग्राम खमतराई प.ह.न. 17/25 तहसील व जिला बिलासपुर पर स्थित खसरा नंबर 5 में स्थित शासकीय प्राकृतिक नाले को भू-माफियाओं द्वारा पाट कर उसमे रोड निर्माण का अवैध रूप से के कार्य किया जा रहा है…
ज्ञात हो कि इस मामले में पूर्व में भी अशोक तिवारी ने 5 दिसंबर 2020 को आवेदन के माध्यम से अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर को शिकायत दी गई थी,जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नाले पर अवैध कब्जा कर हो रहे निर्माण को रोका गया था,लेकिन भू-माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद है कि अब पुनः भू-माफियाओं द्वारा उस नाले के ऊपर फिर से अवैध कब्जा कर रोड निर्माण किया जा रहा है,जिसकी शिकायत अशोक कुमार तिवारी ने बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय से की है,
वही अब देखने वाली बात यह है कि क्या भू-माफियाओं को कानूनी कार्यवाही का कोई भय आखिर क्यों नही है..? इस तरह कार्यवाही होने के बाद भी दोबारा नाले पर अवैध कब्जा करना! कही न कही न्याय व्यवस्था को ठेंगा दिखाने जैसा कार्य है…
श्री तिवारी ने नगर विधायक श्री पांडेय से आवेदन के माध्यम से यह निवेदन किया है कि भू-माफियाओं द्वारा मुरूम गिट्टी डालकर रोड निर्माण का अवैध कार्य लगातार किया जा रहा है,जिससे आने वाले समय में समीपस्त किसानों को खेती कार्य में बाधा उत्पन्न होगी एवं प्राकृतिक नाला भी अवरुद्ध होगा उपरोक्त नाले पर चलने वाले अवैध कब्जे पर उचित कार्रवाई की मांग की है।
मामले में तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल ने कहा कि पूर्व में भी प्राकृतिक नाले को पाट कर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था,जिस पर कार्यवाही करते हुए हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाया गया था, अब यदि पुनः ऐसा हो रहा है तो पटवारी से जांच कराने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी…