बागपत के लाल शहीद पिंकू कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव
शहीद की पत्नी कविता और बेटी शैली और अंजलि ने भी भारत माता की जय के नारे लगाए।

बागपत। दक्षिण कश्मीर के शोपियां के वनगाम क्षेत्र में बागपत जिले के लुहारी गांव के पिंकू दांगी आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हो गए। मुठभेड़ में दो आतंकी भी मारे गए। जबकि एक जवान घायल है। पिंकू दांगी के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
भारत माता की जय के नारों के साथ गली मोहल्लों में पुष्प वर्षा
कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के लुहारी गांव के बेटे पिंकू कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार को गांव पहुंचा तो उनके दर्शन के लिए हजारों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी। शहीद की पत्नी कविता और बेटी शैली और अंजलि ने भी भारत माता की जय के नारे लगाए। उसके बाद उनके घर से शव यात्रा शुरू हुई। गलियों में जब तक सूरज चांद रहेगा, पिंकू तेरा नाम रहेगा, भारत माता की जय के नारों के साथ गली मोहल्लों में पुष्प वर्षा की गई।
लगभग तीन से चार किमी लंबी यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। कुछ ही देर में शव यात्रा यमुना किनारे पहुंच जाएगी और वहीं पर सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।