
राजनांदगांव: गंडई के ग्राम ढाबा से पांच दिन से लापता बच्चे का क्षत-विक्षत शव नर्सरी में मिला है। बच्चे का शव बुरी तरह गल गया है, ज्यादातर हिस्से में कंकाल ही शेष है। मामले को हत्या की आशंका से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
9 वर्षीय बालक का शव टुकड़ों में मिला है। बच्चे की पहचान हो गई है। परिजनों ने 16 जुलाई को बच्चे की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 9 वर्षीय बालक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। परिजन लगातार बच्चे को ढ़ूढ़ रहे थे। अब बच्चे का टुकड़ों में शव मिला है। पुलिस इस हैरतअंगेज वारदात की तफ्तीश में जुट गई है।