शादी संपन्न होने के बाद सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचे नवदंपति, सच जान हो जायेंगे हैरान
नवदंपती को थाने में आता देख पुलिसकर्मी भी चौंक गए

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में सात फेरे लेने के बाद दूल्हा-दुल्हन ना मंदिर गए ना अपने घर बल्कि शादी के बाद सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गए. नवदंपती को थाने में आता देख पुलिसकर्मी भी चौंक गए. उन्हें किसी अपराध का अंदेशा हुआ. वे सोचने लगे आखिर ऐसा क्या हो गया जो यह जोड़ा मंडप से सीधे उठ कर थाने आ गया.
दूल्हा दुल्हन को देखकर ड्यूटी ऑफिसर समेत तमाम पुलिसकर्मी हैरान रह हो गए. पुलिस स्टेशन में कर्मियों और आम लोगों की भी भीड़ जुटनी शुरू हो गई. थाने में मौजूद हर कोई एक ही बात सोच रहा था कि कुछ न कुछ अनहोनी हुई है. वर्ना शादी खत्म होते ही ऐसी क्या आफत आ गई कि इस जोड़े को थाने आना पड़ा. दूल्हा- दुल्हन ने हर किसी को चौंका दिया था.
लोग यह देखकर आश्चर्यचकित हो गए कि यह नवदंपति पुलिसकर्मियों के पैर छूकर आर्शीवाद लेने लगे. उन्होंने तमाम पुलिसकर्मियों से आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान नवदंपति ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जिस तरह पुलिस जनता की मदद कर रही है, वो बधाई के पात्र हैं.
अपनी जान की परवाह किये बगैर पुलिस ने कोरोना काल और अम्फान तूफान के समय लोगों की सहायता की. इससे पूरा समाज पुलिस विभाग पर गर्व कर रहा है. यही वजह है कि शादी के संपन्न होते ही वे कोरोना वॉरियर्स का आशीर्वाद लेने पहुंचे है.
दुल्हा और दुल्हन के मुँह से इन बातों को सुनकर पुलिसकर्मी भी गदगद हो गए. उन्होंने दिल खोलकर इस नवदंपति की सरहाना की. मामला हुगली के बागनान थाना के हिजलक गांव की है.
बताया जाता है कि पेशे से इंजीनियर अनीष माझी और संगीता की शादी कुछ घंटे पूर्व ही संपन्न हुई थी. इस दौरान उन्होंने शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा था. दोनों पक्षों की ओर से कुछ चुनिंदा लोग ही इस शादी में शामिल हुए थे.
सभी ने मास्क लगाया हुआ था. यही नहीं सरकारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्होंने शादी रचाई थी. उधर नवदंपति को पुलिस ने खाली हाथ विदाई नहीं दी. थाने की तरफ से नवविवाहित जोड़े को आधा सैकड़ा मास्क और सैनिटाइजर के डब्बे बतौर तोहफे में दिए गए. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने इन्हे फूल देकर अपनी शुभ कामनाये दी.