बिलासपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या, गुरुवार को मिले 150 नए संक्रमित वही एक की गई जान
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

बिलासपुर/- जिले में फिर से कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को 150 पीड़ित मिलने की पुष्टि की है। उनके उपचार की व्यवस्था की गई है। वहीं, एक संक्रमित की मौत हुई है
नवंबर माह की शुरुआत में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आता दिख रहा था। लेकिन माह का अंत आने तक स्थिति बिगड़ने लगी है। बीते एक सप्ताह से रोजाना 100 से अधिक संक्रमितों की पहचान हो रही है।
गुरुवार को मिले 150 संक्रमितों में से 90 शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। इसमें गोड़पारा, विनोबा नगर, नेहरू नगर, मंगला, कुदुदंड, जरहाभाठा, सरकंडा, तोरवा, दयालबंद आदि क्षेत्र से मामले सामने आए हैं।
वहीं, ग्रामीण क्षेत्र से 60 संक्रमित मिलने की पुष्टि की गई है। बिल्हा में 22, कोटा में 22, मस्तूरी में आठ, तखतपुर में पांच संक्रमित मिले हैं। वहीं, तीन संक्रमित दूसरे जिलों के हैं। इनमें से लक्षण वालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, बिना लक्षण वालों को होम आइसोलेट रहकर उपचार की अनुमति दी गई है। वहीं, जांजगीर-चांपा के मालखरौदा निवासी 70 वर्षीय राजा राम जटवार की मौत श्रीराम केयर हास्पिटल में हुई।