राष्ट्रीय
कोरोना को मात देकर अपने घर लौटे देश के सबसे बुजुर्ग संक्रमित दंपति

नई दिल्ली: केरल के रहने वाले देश के सबसे बुजुर्ग संक्रमित दंपति कोरोना वायरस को पूरी तरह मात देकर अपने घर लौट गए है. इन दंपतियों में 93 वर्षीय बुजु्र्ग और उनकी 88 वर्षीय पत्नी को पिछले दिनों कोरोना संक्रमण ने अपने चंगुल में ले लिया था.
उक्त दंपति को ये संक्रमण अपने बेटी और दामाद से मिलकर इटली से लौटने के बाद हुआ था. कोरोना के लक्षण मिलने पर जब उनका टेस्ट कराया गया तो दोनों कोरोना पॉजिटिव आए, जिसके बाद उनको हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया.
डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग दंपति सुगर और हाई ब्लड प्रेशर समेत कई अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे, बावजूद उन्होंने कोरोना जैसे जानलेवा वायरस को हरा दिया. बता दें कि उक्त दंपति को कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में 9 मार्च से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे.