
आयुष्मान भारत योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिलेगा : कांग्रेस
रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके से आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ करने के साथ ही अब राजनीति भी शुरू हो गई है.
आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ के साथ ही कांग्रेस ने इस योजना पर ही सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस ने आरिप लगाया है कि कृषि बीमा योजना की तरह ही इस योजना का लाभ भी बीमा कम्पनियों को देने के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने सरकार के इस योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिलने की बजाए बड़े और उद्योगपतियों को मिल रहा हैं.
उन्होंने आयुष्मान योजना के बारे में कहा की इस योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिलने वाला है बल्कि इस योजना का पूरा लाभ बीमा कम्पनियों को मिलने वाला है.
प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले कृषि बीमा का लाभ किसानों को मिलने वाला था लेकिन किसानों के साथ मजाक कर उसका लाभ बीमा कम्पनिया ले रही हैं.
उन्होंने कहा की जिस तरह से किसानों की बीमा की राशि के नाम पर महज कुछ ही रूपये पकड़ा दिए गए थे ठीक उसी तरह इस योजन में भी गरीब लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पायेगा.>