तेजी से बढ़ रही Bitcoin की कीमत, लेकिन इसमें निवेश करने वाले हो सकते हैं बर्बाद!
इस बैंक ने किया आगाह

नई दिल्लीः Bitcoin का इन दिनों प्रचलन जोरों पर है। सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद भी भारतीय बाजारों में Cryptocurrency का प्रचलन बढ़ गया है और लोग इसपे निवेश भी कर रहे हैं। वही, दूसरी ओर बिटकॅइन में निवेश करने वालों के लिए एक बुरी खबर आई है। दरसअल यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने चेतावनी दी है कि Bitcoin में निवेश करने वालों को अपना पैसा गंवाने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि Cryptocurrency को लेकर जल्द ही कोई नई रणनीति बनाई जा सकती है।
खबरों के अनुसार गैब्रियल मख्लॉफ ने शुक्रवार को ब्लूमबर्ग टीवी से कहा कि ‘मुझे समझ नहीं आता कि लोग Bitcoin में निवेश क्यों करते हैं। वे इसे संपत्ति के रूप में देखते हैं, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि वे अपना सबकुछ खो सकते हैं। बता दें कि मख्लॉफ आयरलैंड के केंद्रीय बैंक के गवर्नर भी हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि उपभोक्ता सुरक्षित रहें।
भारत में सुप्रीम कोर्ट ने दी Bitcoin को मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट ने भारत में Cryptocurrency में निवेश की अनुमति दे दी है। हालांकि यहां Cryptocurrency को लेकर कोई निश्चित गाइडलाइन नहीं है। 2018 में सरकार ने एक सर्कुलर के जरिए Cryptocurrency से जुड़ी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पूरे प्रकरण की सुनवाई करते हुए सर्कुलर पर रोक लगाने के साथ ही इसे मान्यता दे दी थी।
दोगुनी हो चुकी है कीमत
नवंबर के बाद से Bitcoin की कीमतें दोगुनी से अधिक हो गई हैं और इस महीने की शुरुआत में यह $40,000 पहुंच गया था। इसकी कीमतों में बड़ा उतार-चढ़ाव आम बात है। पिछले नौ दिनों की ही बात करें तो इनमें 5 प्रतिशत से अधिक का बदलाव देखा गया। शुक्रवार को Bitcoin $35,000 के ऊपर चला गया और ब्रोकरों का कहना है कि इसका कारण है एलन मस्क द्वारा ट्विटर पर अपने बायो पेज पर Cryptocurrency का जिक्र करना है।