बिना प्राचार्य होगा प्रायोगिक परीक्षा, छग पैरेंट्स एसोसियेशन ने जताया विरोध
बिना प्राचार्य होगा प्रायोगिक परीक्षा, छग पैरेंट्स एसोसियेशन ने जताया विरोध

रायपुर। पूरे प्रदेश में छग माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 10 फरवरी से बोर्ड के विद्याथियों के लिये प्रयोगिक परीक्षा आयोजित करने जा रही है और बच्चों को उनके स्कूलों में ही बुलाकर परीक्षा आयोजित किया जाना है। इसी बीच प्रदेश में संचालित 52 उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के प्राचार्यो के लिये 8 फरवरी से लेकर 17 फरवरी तक निमोरा स्थित छत्तीसगढ़ प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी में आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल का कहना है कि स्कूल शिक्षा विभाग बच्चों के जीवन एवं भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। जब स्कूलों में प्राचार्य ही उपस्थित नहीं रहेंगे, तो कैसे प्रायोगिक परीक्षा संपन्न किया जा सकता है और बच्चों को कोविड के दिशा-निर्देश का पालन कैसे कराया जाएगा। पॉल ने स्कूल शिक्षा के प्रमुख आलोक शुक्ला को पत्र लिखकर इस प्रशिक्षण को तत्काल रद्द करने की मांग किया गया है।