लुटेरों को लूट की वारदात को अंजाम देना पड़ा भारी, मौका देख हुए फरार
सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे की फुटेज की मदद से पुलिस लुटेरे की तलाश में जुट गई

मोगा: पंजाब के मोगा से एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक दुकान के भीतर तीन लोग बैठे नजर आ रहे हैं. एक कोने में एक महिला बैठी है जबकि दूसरे कोने में नीली टोपी पहने एक शख्स दिख रहा है. उन दोनों के सामने सफेद रंग की पगड़ी पहनकर इस दुकान के मालिक कुलवंत बैठे हैं.
कुलवंत टोपी पहने उस शख्स से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. उन दोनों के बीच बातचीत चल ही रही थी कि हाथ में कट्टा थामे वो शख्स दुकान के काउंटर के उस ओर आने लगता है जहां पर दुकान मालिक कुलवंत बैठे हैं. वो काउंटर के दूसरी ओर आकर बैठा ही था कि हाथ में बेसबॉल का बैट थामे कुलवंत उस पर टूट पड़ते हैं और एक के बाद एक कई वार उस टोपी पहने लुटेरे पर कर देते हैं.
अचानक हुए हमले की वजह से उस लुटेरे को संभलने का मौका नहीं मिलता और वो जैसे-तैसे जान बचाकर मौके से भाग खड़ा होता है. लेकिन जाते-जाते वो कुलवंत की ओर एक फायर भी करता है. गनीमत से वो गोली कुलवंत को नहीं लगती. हड़बड़ाहट में वो अपना कट्टा भी मौके पर छोड़कर भाग खड़ा होता है. लूटपाट की खबर मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो जाती है.
पुलिस भी तफ्तीश के लिए मौके पर पहुंच जाती है. कुलवंत के मुताबिक उसने लुटेरे को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन जब वो नहीं माना तो उन्होंने अपनी दुकान को लूटपाट से बचाने के लिए लुटेरे को ही धो डाला. A
सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे की फुटेज की मदद से पुलिस लुटेरे की तलाश में जुट गई है. पुलिस ये भी पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या इस वारदात में उस लुटेरे के अलावा कोई और शामिल तो नहीं था. मोगा पुलिस के डीएसपी बृजेन्द्र सिंह भुल्लर का कहना है कि इस वारदात को नाकाम करने में दुकान मालिक ने जो हिम्मत दिखाई है, वो वाकई में काबिले तारीफ है. बहरहाल, कुलवंत तो अपनी दुकान को बचाने में कामयाब रहे लेकिन उस लुटेरे को कुलवंत ने ऐसा सबक सिखाया है, जिसे शायद वो जिंदगी भर याद रखेगा.