
सड़क पर कचरा डालना दूकानदार को पड़ा महंगा
रायपुर : नगर निगम रायपुर जोन 5 स्वास्थ्य विभाग अमले ने जोन के तहत आने वाले पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड के सुन्दरनगर मुख्य मार्ग में न्यू गन्ना रस सेन्टर द्वारा मुख्य मार्ग व नाली में दुकान का गन्ना से
संबंधित वेस्टेज डालकर गंदगी फैलाने व नाली की निकास व्यवस्था बाधित करने से संचालक रौषन पर 1500 रू. का जुर्माना लगाया साथ ही दुकान संचालक को दोबारा दुकान का वेस्टेज नाली सडक पर नही डालने की कडी हिदायत दी ।
अन्यथा की स्थिति में अगली बार दुगुनी राषि का जुर्माना किये जाने की कडी चेतावनी संबंधित दुकान संचालक को जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।
जोन स्वास्थ्य विभाग अमले ने जोन में प्राप्त जनषिकायतों का जोन स्तर पर इस प्रकार त्वरित निदान किया।>