बुधवार को शेयर बाजार में दिखी सुस्ती, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त
निफ्टी के महज 16 शेयरों के भाव चढ़े जबकि 34 शेयरों की कीमतों में कमजोरी देखी गई

मुंबई
बुधवार को शेयर बाजार में सुस्ती का दौर कायम होता दिख रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 49.48 अंक (0.14%) की मामूली बढ़त के साथ 36,494.12 पर खुला।
वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.30 अंक (0.08%) की तेजी से 10,931.05 पर खुला। 9:20 बजे सेंसेक्स के 18 शेयरों में लिवाली जबकि 13 शेयरों में बिकवाली हो रही थी। उधर, निफ्टी के महज 16 शेयरों के भाव चढ़े जबकि 34 शेयरों की कीमतों में कमजोरी देखी गई।
इस दौरान सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा मजबूती हासिल करने वाले टॉप 10 शेयरों में यस बैंक, टाटा स्टील, वेदांता, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड, मारुति, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान लीवर शामिल रहे।
वहीं, निफ्टी पर जिन शेयरों में मजबूती देखी गई उनमें यस बैंक, विप्रो, एचसीएल टेक, हीरो मोटोकॉर्प, इन्फोसिस, एसबीआई, टेक महिंद्रा, आईटीसी, इन्फ्राटेल और एचडीएफसी (0.10%) टॉप 10 में शामिल रहे।